Rijiju Traditional Dance: केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू बुधवार को जिस वक्त अरूणाचल प्रदेश में एक परियोजना की समीक्षा पर थे, वह एक गांव के लोगों के साथ डांस करते हुए दिखे. स्थानीय सेजलांग लोग, जिन्हें उत्तर-पूर्वी राज्य के कजलांग गांव में मिजी के नाम से जाना जाता है, उन लोगों ने केन्द्रीय मंत्री का पारंपरिक गाने और डांस के साथ शानदार तरीके से स्वागत किया.


किरेन रिजिजू इस वीडियो शर्ट, ट्राउजर्स और स्नीकर्स में दिख रहे हैं, जो गांववालों के साथ पारंपरिक गाने पर पैर हिलाकर डांस करते हुए दिख रहे हैं. ड्रम की थाप के बीच केन्द्रीय मंत्री पारंपरिक गाने पर डांस कर रहे हैं और वहां पर खड़े लोग ताली बजा रहे हैं.


पीएम मोदी ने की रिजिजू के डांस की तारीफ


इधर, केन्द्रीय मंत्री के डांस वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा- केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी डिसेंट डांसर हैं. अरूणाचल प्रदेश की जीवंत और गौरवशाली संस्कृति को देखकर अच्छा लगा.






इससे पहले, रिजिजू ने ट्विट करते हुए डांस वाले वीडियो के साथ कहा- "यह विवेकानंद केन्द्र विद्यालय परियोजनाओं को मॉनिटर करने के लिए मेरा कजलांग गांव का शानदार दौरा है. जब भी मेहमान उनके गांव आते हैं तो ये सजोलांग लोगों का पारंपरिक मनोरंजन है. अरुणाचल प्रदेश में हर समुदाय के लिए ऑरिजनल फॉक गाने और डांस जरूरी है."


किरेन रिजिजू अरूणाचल प्रदेश वेस्ट लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हेल्थ और फिटनेस से संबंधित वीडियो के साथ ही वह अपने गाने तक को अपने फॉलोअर्स के बीच शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही, केन्द्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान किशोर कुमार के गाते हुए गाने का खुद का वीडियो शेयर किया था.   


ये भी पढ़ें: 


Olympic Winners: दिल्ली में ओलंपिक विजेताओं को किया गया सम्मानित, नीरज चोपड़ा बोले- ये पूरे देश का गोल्ड मेडल


असम-मिजोरम विवाद: पूर्वोत्तर के बीजेपी सांसदों ने पीएम से की मुलाकात, किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर साधा निशाना