Kiren Rijiju On Sonia Gandhi: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार (11 अप्रैल) को लोकतंत्र और संस्थानों की स्वतंत्रता पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की टिप्पणी को भ्रामक बयान करार दिया. उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी लोकतंत्र के बारे में लेक्चर दे रही हैं? न्यायपालिका की स्वतंत्रता के बारे में बात करने वाली कांग्रेस पार्टी का बयान भ्रामक है." सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हर शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. 


सोनिया गांधी ने एक अखबार के लेख में लिखा कि उनकी पार्टी ये संदेश सीधे लोगों तक ले जाएगी और संविधान की रक्षा के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों से हाथ मिलाएगी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर नफरत और हिंसा का माहौल बनाने, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, मीडिया की आजादी खत्म करने, कार्यपालिका और न्यायपालिका को व्यवस्थित रूप से अस्त-व्यस्त करने का आरोप लगाया था. 


किरेन रिजिजू ने किया पलटवार


किरेन रिजिजू ने सोनिया गांधी के आरोपों पर कहा कि भारतीय लोकतंत्र केवल 1975 में एक बार मरा था और उसके बाद, ये फिर कभी नहीं हुआ और न कभी होगा. हम कानून के शासन में विश्वास करते हैं. लोकतंत्र की भावना देश में जीवित है. निर्वाचित सरकार से सभी प्रश्न पूछें, लेकिन अपने देश से सवाल न करें. 


सोनिया गांधी का पीएम पर निशाना


सोनिया गांधी ने ये भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बीजेपी और आरएसएस नेताओं की ओर से उकसाई गई नफरत और हिंसा को अनदेखा करते हैं. उन्होंने एक बार भी शांति या सद्भाव का आह्वान नहीं किया है. ऐसा लगता है कि धार्मिक त्यौहार दूसरों को डराने और धमकाने के अवसर बन गए हैं जबकि पहले वे आनंद और उत्सव के अवसर थे. प्रधानमंत्री के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद देश के लोगों को चुप नहीं कराया जा सकता और न ही चुप कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 


Amit Shah Assam Visit: अमित शाह का राहुल गांधी पर वार, '...इसी तरह रहा तो पूरे देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा'