नई दिल्लीः कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पार्टी के राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन का पैसा लगा है. उन्होंने कुछ दस्तावेजों को दिखाकर ये दावा किया कि साल 2005-2006 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की फंडिंग का पैसा मिला था. उन्होंने सवाल किया कि सरकार की अनुमति के बिना जब इस तरह की फंडिंग को मंजूरी नहीं मिल सकती तो पार्टी ने कैसे चीन से पैसे ले लिए.
रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाए कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया. इस पर कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी सीमा विवाद पर तो जवाब दे नहीं रही है और इस तरह के आरोपों को लगाकर मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है.
जेपी नड्डा ने भी उठाया सवाल
जेपी नड्डा ने कहा,'' मोदी जी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का पूरा रोडमैप तैयार है. गलवान घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस ने राजनीति की, ये वहीं कांग्रेस है जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का स्टैंड ऑफ हो रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे.''
उन्होंने आगे कहा,''आज ही मैंने टेलीविजन में देखा और दंग हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 में पीपल रिप्बलिक ऑफ चाइना और चाइनीज एंबेसी ने मोटी रकम दी. ये है चाइना और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता है.''
उन्होंने आगे कहा,'' देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को इतना पैसा किस बात के लिए दिया गया था और उन्होंने देश में क्या स्टडी की थी, ये भी देश जानना चाहता है.ये चाइना से फंड लेते हैं और उसके बाद वो स्टडी कराते हैं, जो देश के हित में नहीं, और ये उसके लिए वातावरण तैयार करते हैं.''