Lawrence Bishnoi: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) लेकर पहुंच गई है. स्पेशल सेल की टीम लॉरेंस बिश्नोई को रोहिणी (Rohini) स्थित सेल के ऑफिस (Special Cell Office) से लेकर कोर्ट पहुंची है. लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड (Remand) आज खत्म हो रही है जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है. कोर्ट से अब पंजाब पुलिस (Punjab Police) गैंगस्टर लॉरेंस की रिमांड मांग सकती है.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल बताए जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 दिन की रिमांड पर लिया था जिसके बाद उसकी आज ये रिमांड खत्म हो रही है. स्पेशल सेल बिश्नोई को तिहाड़ जेल से अपने रोहिणी वाले ऑफिस ले गई थी. इससे पहले लॉरेंस ने दिल्ली हाईकोर्ट में तिहाड़ जेल से बाहर न भेजने को लेकर याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया था.
5 दिन की रिमांड में बिश्नोई ने क्या कबूला?
दिल्ली स्पेशल सेल के सूत्रों की अगर मानें तो लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल कर लिया है कि उसके गुर्गों ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है. यहां तक कि सभी शूटर्स की पहचान की जा चुकी है. बिश्नोई से पूछताछ के आधार पर टीम नेपाल पहुंची जहां छानबीन कर रही है. हालांकि बिश्नोई ने इस बात से इनकार किया है कि हत्याकांड के पीछे उसका हाथ है लेकिन शूटर्स उसके गैंग के ही हैं.
8 महीने पहले नेपाल से मंगवाए हथियार
लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए 8 महीने पहले ही नेपाल से हथियार मंगवा लिए गए थे. खुफिया विभाग को भी कुछ महीनों पहले हथियार मंगवाने के इनपुट मिले थे. ये सभी आधुनिक हथियार थे. साथ ही उसने ये भी बताया कि वो तिहाड़ जेल में जैमर लगे होने की वजह से मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर ता है तो वहीं स्पेशल सेल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसने कई महीनों से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया है.
पूछताछ में कभी सहयोग करता, कभी नहीं
स्पेशल सेल (Special Cell) के पुलिस अधिकारियों की अगर मानें तो लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) कभी पूछताछ (Investigation) में सहयोग करता और कभी नहीं करता. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने शुक्रवार को पूछताछ में सहयोग किया. उससे जो पूछा जा रहा है वो सभी बातें बता रहा था. पुलिस (Police) ने उससे रोहित मोई (Rohit Moi) को सामने बैठाकर पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में भी पूछताछ