Anmol Bishnoi Detained In US: अनमोल बिश्नोई को लेकर एबीपी न्यूज़ के पास अमेरिकी दस्तावेजों के साथ आधिकारिक जानकारी सामने आई है. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग ने पकड़ा है. अमेरिकी दस्तावेजों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में पकड़ा गया. अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग में दस्तावेजों के मुताबिक अनमोल बिश्नोई अभी भी डिटेन है. अनमोल बिश्नोई को विभाग ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे पोट्टावाटामी काउंटी (Pottawattamie County) जेल में रखा गया है.


खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अनमोल की गिरफ्तारी अमेरिका में अवैध दस्तावेजों के साथ एंट्री की वजह से हुई है, जिसकी जानकारी भारत सरकार ने पहले ही अमेरिकी प्रशासन को दी थी. इसी जानकारी के बाद अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (ICE ) विभाग ने अनमोल को हिरासत में लिया है.


अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम


सलमान खान के घर फायरिंग और कई हाई प्रोफाइल किलिंग के पीछे अनमोल बिश्नोई का हाथ है. लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई जिसे गैंग में छोटे गुरु जी और जरायम की दुनिया में छोटे डॉन के नाम से जाना जाता है. भले ही अनमोल बिश्नोई उम्र में अपने भाई लॉरेंस से छह साल छोटा है लेकिन जुर्म की दुनिया में इसका कद बहुत बड़ा हो चुका है. महज 25 साल की उम्र में अनमोल अमेरिका, कनाडा, अजरबैजान, यूएई, पुर्तगाल, केनिया और मेक्सिको के अलावा हिंदुस्तान के कई शहरों में एक हजार से ज्यादा शूटर्स को ऑपरेट कर रहा है.


भारत से भागा अनमोल बिश्नोई


पिछले साल 2023 में लॉरेंस बिश्नोई का भाई भारत से भाग गया था. इसका नाम कई बड़े आपराधिक मामलों में दर्ज है, जिसमें साल 2022 में हुई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला भी शामिल है. लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद अनमोल ने बिश्नोई गिरोह के संचालित आपराधिक नेटवर्क में अपना एक बड़ा नाम बना लिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया.


यह भी पढ़ें


महाराष्ट्र चुनाव के बीच गडकरी ने नतीजों को लेकर कर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा