(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lawrence Bishnoi: बड़े होकर क्या बनना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, करीबी दोस्त ने कर दिया खुलासा
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस को बचपन से ही गुड़सवारी का शौक था. लॉरेंस ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. बिश्नोई बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार था.
Gangster Lawrence Bishnoi: मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम काफी चर्चा में है. इससे पहले भी वो अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी के मामले में भी वो चर्चा में रहा है, लेकिन क्या लॉरेंस बचपन से ही गैंगस्टर बनना चाहता था? मीडिया से बातचीत के दौरान उसके दोस्त ने बताया लॉरेंस को बचपन से ही गुड़सवारी का शौक था. वो गांव के मैदान में वॉलीबॉल और स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेला करता था.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसानर दोस्त ने बताया लॉरेंस ने अपने गांव के मैदान में आखिरी बार 2013 में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इसके बाद लॉरेंस कभी लौटकर अपने गांव नहीं गया. साथ ही ये भी बताया कि बचपन में लॉरेंस भी आम बच्चों की तरह ही वैन में स्कूल आता था. हम साथ में पढ़ाई करते थे और स्कूल के प्ले ग्राउंड में क्रिकेट खेला करते थे.
लॉरेंस बिश्नोई कैसे बना इतना बड़ा गैंगस्टर
लॉरेंस के दोस्त ने बताया कि बचपन में उसकी कोई ऐसी मंशा नहीं थी कि गैंगस्टर बनना है या उसे पॉलिटिक्स में जाना है. लॉरेंस ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. इस कॉलेज के स्टूडेंट्स राजनीति से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक बड़े औहदे पर पहुंचे, लेकिन लॉरेंस से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जुर्म का रास्ता अपनाया. लॉरेंस के पेरेंट्स का कहना है कि जिस बच्चे को स्कॉलरशिप मिलती थी वो भला किसी गैंगस्टर में कैसे शामिल हो सकता है. उसके करीबी ने बताया लॉरेंस बचपन से ही पढ़ाई में काफी होनहार था. बताया जाता है कि लॉरेंस ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत अपने कॉलेज से की थी.
इस शख्स ने लॉरेंस को बताया मुंबई का डॉन
हाल ही में पाकिस्तान के एक यू्ट्यूबर नाईल खान ने एक पाकिस्तानी शख्स से सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े मामले पर सवाल किया. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि लॉरेंस बिश्नोई मुंबई का डॉन है. साथ ही उन्होंने बताया कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए. बिश्नोई समाज पिछले 27 साल से सलमान खान को काले हिरण मामले में माफ करने का इशारा कर रहा है. इसलिए उन्होंने अभिनेता के घर पर गोलियां चलवाई थी और और उनके दोस्त को भी मार दिया. साथ उन्होंने ये भी कहा कि अब क्या लॉरेंस सलमान खान की दोनों टांगे काटकर उसको समझाएगा की वो बिश्नोई समाज से माफी मांगें. उसने अगर गुनाह किया है तो उसे माफी मांगनी ही पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Cyclone Dana: यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक, चक्रवाती तूफान बदल देगा मौसम, धूलभरी आंधी संग बारिश!