Exclusive: गोल्डी भाई ने कराया सबकुछ, हां मैं सिद्धू मूसेवाला से खफा था, एबीपी पर लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा
Lawrence Bishnoi Exclusive Interview: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर बताया कि गोल्डी बराड़ ने उन्हें क्यों मारा.
Sidhu Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर मंगलवार (14 मार्च) को बड़ा खुलासा किया. उसने बताया कि गोल्डी बराड़ ने ही मूसेवाला को मारा था. मूसेवाला को जब जान से मारने की धमकी मिल रही थी कि तो क्या उसने बात करने की कोशिश नहीं की के सवाल पर बिश्नोई ने कहा, ''वो तो स्टेज पर हमारे भाई विक्की के मरने पर थापी मार रहा था. मूसेवाला का मर्डर पैसे के लिए नहीं किया गया. इसको आज महात्मा बना दिया गया, लेकिन वो अपने गांव से ही चुनाव हार गया. जिसने भी वोट डाला वो तो समझदार होगा.''
क्यों गोली मारी?
क्यों गोली मारी के सवाल पर बिश्नोई ने कहा कि भाईयों का दर्द था. जो बाहर भाई थे उन्होंने जो भी किया वो एक्शन का रिएक्शन था. आपको डर था कि मूसेवाला लीडर बन गया था कि जो आप करना चाहतें हैं वो नहीं कर पाएंगे के सवाल पर बिश्नोई ने कहा कि वो नेता तो बन चुका था. एमएलए से ज्यादा मूसेवाला के पास गनमैन थे.
WATCH | सिद्धू मूसेवाला ने कभी लॉरेंस से संपर्क करने की कोशिश की थी ? जानिए क्या बोला लॉरेंस बिश्नोई @jagwindrpatial | @RubikaLiyaquat | @akhileshanandd
— ABP News (@ABPNews) March 14, 2023
LIVE - https://t.co/4StwkoboMD#OperationDurdantOnABPNews #LawrenceBishnoi #SiddhuMooseWala pic.twitter.com/btvGe2jp4M
चरणजीत सिंह चन्नी का जिक्र कर क्या बोला?
कानून पर भरोसा नहीं के सवाल पर बिश्नोई ने कहा तत्कालीन कांग्रेस के सीएम (चरणजीत सिंह चन्नी) मूसेवाला के पक्ष में थे. हमें ऐसे में न्याय कहां से मिलता. ऐसे में जो हुआ मेरे हिसाब से सही था. बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 28 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.