Yogesh Tunda: काला जठेड़ी के बाद अब इस गैंग्स्टर ने पैरोल पर आकर रचाई शादी, तिहाड़ में की थी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या
Yogesh Tunda Payroll: तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात योगेश टुंडा ने पैरोल पर बाहर आकर शादी रचाई है. उसका आपराधिक रिकॉर्ड खतरनाक रहा है. उसने तिहाड़ में ही गैंगस्टर की हत्या की थी.
Lawrence Bishnoi Gang Gangster Yogesh Tunda: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद एक और गैंगस्टर शादी के बंधनों में बंधेगा. शुक्रवार को (15 मार्च 2024) जेल में बंद गैंगस्टर योगेश टुंडा को तिहाड़ जेल से भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली के विकासपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर में खानपुर ले जाया जाएगा, जहां वह नीतू नाम की लड़की से शादी करेगा.
योगेश टुंडा को 6 घंटे की पैरोल कोर्ट शादी करने के लिए दी गई है. योगेश टुंडा ने तिहाड़ जेल के अंदर ही कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की थी. काला जठेड़ी के बाद योगेश टुंडा दूसरा गैंगस्टर है, जिसे इस महीने शादी करने के लिए कोर्ट से कुछ घंटे की पैरोल मिली है. विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस थाना के जवान बड़ी संख्या में मौजूद हैं. सुरक्षा के ये इंतजाम किसी भी तरह के गैंगवॉर की स्थिति से निपटने के लिए किए गए हैं.
पिछले साल किया था टिल्लू का मर्डर
योगेश टुंडा ने मई 2023 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की थी. इस हत्या में योगेश के साथ दीपक, राजेश और रियाज खान भी शामिल था. इस वारदात का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. दरअसल, टिल्लू रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर 2021 को हुए शूटआउट का मुख्य आरोपी था. उसके गैंग के गुर्गों ने जितेंद्र गोगी की कोर्ट में हत्या कर दी थी. उसी का बदला लेने के लिए टिल्लू को मारा गया.
योगेश टुंडा ने शादी के बाद होने वाले रीति-रिवाजों के लिए अंतरिम जमानत की भी मांग आदालत से की है. हालांकि अभी उसे जमानत नहीं दी गई है. योगेश टिल्लू पर मर्डर केस के अलावा, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) समेत कई अन्य मामलों में भी केस चल रहे हैं. योगेश टुंडा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा है. उसकी शादी को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त तौर पर सतर्कता बरतनी शुरू की है ताकि कोई अप्रिय स्थिति ना बने.
ये भी पढ़ें:ED Raid: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता के घर पर रेड जारी