Lawrence Bishnoi Shooter Sukhbir Arrested: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना के बाद बुधवार, 17 अक्टूबर को पनवेल पुलिस ने लॉरेन्स बिश्नोई के शूटर सुक्खा को पानीपत के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. पनवेल पुलिस करीब 6 महीने से सुक्खा की तलाश कर रही थी. सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस की रेकी के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. इस मामले में 5 आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके है लकिन सुक्खा फरार चल रहा था. 


जिस शूटर सुखबीर उर्फ सुक्खा को नवी मुंबई पुलिस और पानीपत पुलिस ने जॉइंट ऑपेरशन में गिरफ्तार किया है, उसकी गिरफ्तारी की कहानी बेहद दिलचस्प है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो सुक्खा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने हनीट्रैप का जाल बिछाया. एक लड़की की दोस्ती सुक्खा से करवाई गई. वो लड़की लगतार सुक्खा के संपर्क में थी. सुक्खा ने लड़की को मिलने के लिए पानीपत में बुलाया. पनवेल पुलिस की टीम तुरंत पानीपत पहुंची लेकिन सुक्खा का मोबाइल फोन बंद था.


लड़की ने सुक्खा को होटल में बुलाया


जैसे ही सुक्खा ने मोबाइल ऑन किया उसकी लोकेशन पुलिस को मिल गई. सुक्खा ने लड़की को पानीपत के एक होटल में बुलाया था. जिस होटल में सुक्खा ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया था, उस होटल में पुलिस ने कई रूम बुक करवा लिए. पुलिस की टीम पहले ही होटल में मौजूद थी. बुधवार, 16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे सुक्खा होटल में दाखिल हुआ. उसने होटल में रूम लिया. कमरा नम्बर 104. पनवेल पुलिस के साथ काम कर रही लड़की भी होटल में पहुंची. लड़की ने पुलिस को जब ये कंफर्म कर दिया कि ये शख्स सुक्खा ही है, इसके बाद पानीपत पुलिस की मदद ली गई.


पुलिस भी खा गई चकमा


जिस कमरे के अंदर सुक्खा मौजूद था, उस कमरे का दरवाजा खुलवाया गया. शुरुआत में तो लॉरेंस के शूटर सुक्खा को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि उसके बाल और दाढ़ी बढ़े हुए थे. उसका हुलिया बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहा था लेकिन पूछताछ के बाद कन्फर्म हो गया कि ये लॉरेन्स का शूटर सुक्खा ही है. पुलिस ने उसे पानीपत की जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे 19 अक्टूबर तक के लिए पनवेल पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:


Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस में डॉक्टरों का क्या होगा अगला कदम? आज होगी जॉइंट आरडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस