Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर के आसपास आने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. इस बीच बिश्नोई समाज को लोगों ने बताया कि उनके यहां माफी मांगने को लेकर क्या नियम है. बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान खान ने अपराध किया है और उन्हें समुदाय के सख्त नियमों का पालन करते हुए माफी मांगनी चाहिए, जिसे बिश्नोई समाज के 16वीं सदी के संस्थापक गुरु जम्भेश्वर ने निर्धारित किया था. 


बिश्नोई समाज में मांफी के लिए सख्त नियम


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के सचिव हनुमान राम बिश्नोई ने कहा, "समुदाय की मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अपराध करता है तो उसे पश्चाताप होना चाहिए, जिसके बाद उसे प्रायश्चित करना चाहिए.


उन्होंने कहा कि मांफी मांगने के लिए राजस्थान के बीकानेर में मुक्ति धाम चाहिए, जो गुरु जम्भेश्वर का अंतिम विश्राम स्थल है और समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. रिपोर्ट के मुताबिक हनुमान राम बिश्नोई ने कहा, "सलमान खान ने दो खूबसूरत जिंदगियां छीन लीं. जब कोई अपराध करता है तो उसमें पश्चाताप की भावना होनी चाहिए. माफी मांगने की सच्ची इच्छा होनी चाहिए."


सलमान खान सजा के हकदार- देवेंद्र बिश्नोई


जब एक बार मांफी मांग ली जाती है तो इसे स्वीकार या अस्वीकार करने का निर्णय पूरा तरह से समुदाय पर निर्भर करता है. बिश्नोई समाज के दुनिया भर में 70 लाख से अधिक सदस्य हैं. जब तक सलमान खान माफी नहीं मांगेगे, तब तक वह सजा के हकदार होंगे.


बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने भी यही राय व्यक्त करते हुए कहा, "अगर सलमान की ओर से माफी का प्रस्ताव आता है तो हम इसे समाज के समक्ष रखेंगे. काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 2018 में ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान से बदला लेने की कसम खाई थी. सलमान खान ने तब से सजा के खिलाफ अपील की है और मामला फिलहाल राजस्थान हाई कोर्ट में लंबित है.


बीजेपी नेता ने बिश्ननोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी


एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है, जिसमें दावा किया गया कि सलमान खान से नजदीकियों के कारण उसने मर्डर किया. हालांकि पुलिस इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्ता की जांच कर रही है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्ननोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी थी. सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों का शिकार किया. काला हिरण बिश्नोई संप्रदाय के लिए पवित्र है और इस घटना से बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया था.


इस बीच शुक्रवार (18 अक्टूबर 2024) को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. इस बार ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए मैसेज में धमकी लिखी मिली. मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है, जिसे लेकर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. बठिंडा की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले साल एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को बिश्नोई मंदिर में आकर हमारे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगनी चाहिए.


ये भी पढ़ें : '30 साल से जेल में हूं, राजीव गांधी के दोषियों को रिहाई दे दी तो मुझे क्यों नहीं?', कैदी की बात सुनते ही SC ने दे दिया बेहद अहम फैसला