'...तो हम शाहरुख को ही मार देते', सलमान का जिक्र करते हुए एबीपी न्यूज से बोला गैंगस्टर बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी से बात करते हुए कहा, उसने सलमान खान को धमकी इसलिए नहीं दी कि उसे शोहरत चाहिए थी. अगर उसको ऐसा ही करना होता तो वह किसी भी बड़े स्टार को गोली मार सकता था.
Lawrence Bishnoi To ABP Exclusive: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी और अन्य कई मामलों में ट्रायल पर चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार जगविंदर पटियाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. जेल से ही वीडियो कॉल से जुड़े बिश्नोई ने कई मामलों में अपना पक्ष रखा है.
सलमान खान को धमकी देकर फुटेज लेने के सवाल पर बिश्नोई ने कहा, अगर हमें सलमान के जरिए ही शोहरत चाहिए होती तो हम शाहरुख को गोली मार देते उनके साथ भी कोई गनमैन नहीं चलता है. हम फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति को गोली मार सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. चूंकि सलमान ने हमारी कम्यूनिटी को नुकसान पहुंचाया है इसलिए हमारा उनसे विरोध है.
बिश्नोई समाज से माफी मांगे सलमान खान
एबीपी से बात करते हुए लॉरेंस ने कहा, सलमान अगर हमारे लोगों से आकर हमारे समाज के लोगों से माफी नहीं मांगते हैं तो हम आने वाले समय में उसका ठोस जवाब देंगे. बिश्नोई ने कहा, मेरे मन में बचपन से ही इस बात को लेकर सलमान खान को लेकर गुस्सा है. कभी न कभी हम उनका अहंकार जरूर तोड़ेंगे. उनको हमारे देवता से माफी मांगनी ही होगी.
जेल से बाहर आने पर गौसेवा करना चाहता है लॉरेंस
एबीपी से इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने कहा, अगर वह कभी जेल से बाहर आया तो वह अपने गांव जाकर एक गौशाला बनवाकर गायों की सेवा करना चाहेगा. उसने कहा, मेरा छोटा भाई अभी गायों के लिए गांव में शाला बना रहा है. अगर मुझे कभी मौका मिला तो मैं भी इसमें काम करना चाहूंगा.
कब छोड़ेगा अपराध की दुनिया?
लॉरेंस ने एबीपी से कहा, कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां ऐसे हो जाती हैं कि आप कुछ नहीं चुनते हैं, जो होता है हरि इच्छा होता है. लॉरेंस ने कहा, मैंने जो कुछ भी किया वो परिस्थितियों वश किया. कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो अपराध करवाती हैं.