लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना गुजरात की साबरमती जेल, अतीक यहीं से चलाता था क्राइम सिंडिकेट
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में कुख्यात डॉन लॉरेंस बिश्नोई को जल्द ही पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से गुजरात की साबरमती जेल शिफ्ट करने वाली है.
![लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना गुजरात की साबरमती जेल, अतीक यहीं से चलाता था क्राइम सिंडिकेट Lawrence Bishnoi to be shifted in Gujarat Sabarmati Jail police crime news लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना गुजरात की साबरमती जेल, अतीक यहीं से चलाता था क्राइम सिंडिकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/1e7e18558911bc08b87e61326b2bbfa11683615790347315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lawrence Bishnoi In Sabarmati Jail: कुख्यात डॉन लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना अब गुजरात की साबरमती जेल होगा. दिल्ली पुलिस की न्यायिक हिरासत में बंद लॉरेन्स को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी के बाद गुजरात पुलिस नलिया कोर्ट में पेश करने वाली है इसलिए पुलिस उसको हाई सिक्योरिटी साबरमती जेल लेकर जाने वाली है.
ये वही साबरमती जेल है जो एक समय पर माफिया अतीक अहमद का ठिकाना थी जहां पर वह धड़ल्ले से अपने मोबाइल फोन के जरिए अपना क्राइम सिंडिकेट चला रहा था. लॉरेन्स को इस सेल में शिफ्ट करने से पहले पुलिस प्रशासन साबरमती जेल में लॉरेंस बिश्नोई को शिफ्ट होने वाला है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को पूरा शक है कि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में अपना नेटवर्क खड़ा करने की पूरी कोशिश करेगा.
सुरक्षा एजेंसियों के माथे पर क्यों पड़े बल?
जिस तरह से मध्य प्रदेश, पंजाब हरियाणा, राजस्थान और मुंबई तक लॉरेंस बिश्नोई के जेल में नेटवर्क फैले हैं ऐसे में अब गुजरात की ये जेल उसके क्राइम कंपनी का एक ठिकाना बन सकती है. जहां वो अपने नए गुर्गों को तैयार कर सकता है. जिसको लेकर जेल प्रशासन और तमाम सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह सतर्क हैं.
अतीक हत्याकांड में हो सकती है पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई से एनआईए अतीक अहमद हत्याकांड में पूछताछ कर सकती है. दरअसल अतीक-अशरफ हत्याकांड में तुर्की में बनी जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था. यह ऑटोमैटिक पिस्टल भारत में प्रतिबंधित है लेकिन यह पाकिस्तान के रास्ते भारत में तस्करी होकर आती है. यह वही पिस्टल है, जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था.
लॉरेंस बिश्नोई ने बीते महीने एबीपी न्यूज से जेल के अंदर से एक्सक्लूसिव बातचीत की थी. इस दौरान उसने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, सलमान खान को जान से मारने की धमकी समेत अपराध जगत से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)