Anmol Bishnoi Threat to Bhim Army Leader: बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान को मिल रही धमकी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद अब नया मामला सामना आया है. गुरुग्राम पुलिस ने भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को कथित तौर से विदेश से धमकी देने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार (तीन नवंबर, 2024) को दी है. अनमोल पर अमेरिका और कनाडा से जिम्बाब्वे और केन्या के नंबरों का इस्तेमाल कर धमकी भरे कॉल करने का आरोप है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सतपाल तंवर को 30 अक्टूबर को अनमोल बिश्नोई की ओर से किए गए कॉल्स में साफ तौर से धमकाया गया था. शिकायत के अनुसार, अनमोल ने कहा कि वह उन्हें "टुकड़े-टुकड़े" कर देगा. कॉल की कुल अवधि 6 मिनट 41 सेकंड थी, जिसमें अनमोल ने गालियों और धमकियां दे रहा है. पुलिस ने इस गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार (2 नवंबर 2024) को सेक्टर 37 थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की.


गिरफ्तारी की तैयारी


जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जिसमें विशेष कार्य बल और अपराध एवं साइबर अपराध के सदस्य शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनमोल बिश्नोई को भारत लाने के प्रयास जारी हैं. जानकारी के अनुसार, अनमोल फिलहाल अमेरिका में छिपा हुआ है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उसकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. गुरुग्राम कमिश्नरेट के पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा, पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सेक्टर 37 थाना पुलिस के साथ अपराध शाखा की टीम भी कर रही है. पुलिस के पास अनमोल विश्नोई की आवाज का सैंपल है. जिससे उक्त आवाज का मिलान नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें: वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल के खिलाफ विजय की TVK ले आई प्रस्ताव: जानें, क्या है आगे का प्लान