अहमदाबाद: मेहुल चौकसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पीएचडी की है. आप कुछ और सोचें इससे पहले ही आपको बता दें कि यह वह मेहुल चौकसी नहीं है जो भारतीय बैंकों के पैसे लेकर भागे हुए हैं. रिसर्च करने वाले मेहुल चौकसी पेशे से वकील हैं. यहां रोचक ये भी है कि लोग अनेक विषयों पर अपनी पीएचडी करते हैं लेकिन वकील मेहुल चौकसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पीएचडी की है. सामान्य तौर पर किसी व्यक्तित्व पर पीएचडी करना भी कम ही देखा गया है.


मेहुल चौकसी सूरत के रहने वाले हैं. रिसर्च के दौरान उन्होंने 450 लोगों से 32 तरह के प्रश्न पूछे. जिन लोगों से प्रश्न पूछे गए उनमें सरकारी कर्मचारी, किसान, छात्र, राजनीतिक दल के नेता, और बड़े अधिकारी शामिल हैं. लोगों ने जो उत्तर दिया उसके मुताबिक 29 फीसदी ने कहा कि पीएम मोदी की भाषण कला उनकी सबसे बड़ी मजबूती है.

वकील मेहुल चौकसी ने अपनी पीएचडी की शुरुआत 2010 में की थी उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. पीएचडी के शुरुआत में उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व कौशल से संबंधित सवाल पूछे थे और उस दौरान उन्हें 51 फीसदी लोगों ने मोदी के समर्थन में जवाब दिया था जबकि 34.25 फीसदी लोगों ने न में उत्तर दिया था.


प्रश्नों के उत्तर देते समय 81 फीसदी लोगों ने माना कि एक लीडर के मशहूर होने में यह बेहद मायने रखता है कि उनमें निर्णय लेने की क्षमता कितनी है जिससे जनता की भलाई की जा सके. 63 फीसदी लोगों ने माना कि नेताओं में जवाबदेही का होना बेहद जरूरी है.


यह भी पढ़ें-

अब तक देश में मनोहर पर्रिकर समेत 18 सीएम का पद पर रहते हुआ निधन, जानिए सभी के बारे में


NCERT कक्षा नवीं इतिहास की किताब से हटाए गए तीन चैप्टर, इस सरकार ने दूसरी बार किया बदलाव

होली 2019: बरसाना की खूबसूरत होली, यहां देखें रंग और गुलाल में सराबोर लोगों की तस्वीरें


देखें वीडियो-