नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस सवालों के घेरे में है. हिंसा को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा ने इस हिंसा पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के रवैये पर भी सवालिया निशान उठाए हैं.


जेएनयू में हिंसा के बाद मेहरा ने ट्वीट किया, "इन वीडियो क्लिप्स को देखने के बाद दिल्ली पुलिस का वकील होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया है. वीडियो में दिख रहा है कि गुंडे आसानी से जेएनयू कैंपस में आते हैं, हंगामा करते हैं, निर्दोष छात्रों को पीटकर पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाते हैं राजधानी स्थित कैंपस से बाहर निकल जाते हैं. हमारी फोर्स कहां है."





एक दूसरे ट्वीट में दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा ने लिखा, "अगर फिर भी कोई संदेह है तो पीड़ित और हमलावरों का पता लगाने के लिए उन लोगों से मिलिए जो सच में घायल हैं. पता चल जाएगा कि इसके पीछे कौन है." साथ में उन्होंने "दूध का दूध पानी का पानी" का एक हैशटैग भी दिया.





गौरतलब है कि कल देर शाम जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गईं. साथ ही इस हमले में 18 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें


JNU हमला: हॉस्टल वॉर्डन आर मीणा का इस्तीफा, कहा- ‘कैंपस में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ’

JNU Attack: स्मृति ईरानी बोलीं- शैक्षिक संस्थाओं को राजनीतिकरण का अड्डा नहीं बनने देना चाहिए