लखनऊ: हाथरस की घटना को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इस बीच बड़ी खबर ये सामने आई है कि निर्भया का केस लड़ने वाली और दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली वकील सीमा कुशवाहा आज हाथरस पहुंच गयी हैं वो पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगी.
सीमा कुशवाहा का कहना है कि वो हाथरस की बेटी का केस लड़ेंगी. साथ ही जो भी कानूनी मदद परिवार को चाहिए इसके लिए वो तैयार है और परिवार को अपनी ओर से मुफ्त कानूनी मदद देंगी. बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप कांड की पूरी लड़ाई सीमा कुशवाहा ने लड़ी थी, जिला न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उन्होंने निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने की लड़ाई लड़ी जिसके बाद 20 मार्च 2020 को निर्भया के दोषियों को फांसी दी गई.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हाल ही में यूपी के हाथरस में 19 साल की एक दलित लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के मुताबिक घटना को 14 सितंबर को अंजाम दिया गया. यह घटना चंदपा पुलिस थाना इलाक़े के एक गांव की थी. गांव के ही चार युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि रेप के बाद आरोपियों ने उसे गला घोंटकर जान से मारने की भी कोशिश की. 14 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद पीडिता की मौत हो गई. इसके बाद आनन-फानन में रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.