पूर्वी मिदनापुर के नेता ने एक बार फिर थामा TMC का हाथ, दो महीने पहले बीजेपी में हुए थे शामिल
टीएमसी में वापस लौटने के बाद सिराज खान ने कहा, "मुझे लगा कि बीजेपी में मुझे काम करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि इससे पहले जिन लोगों ने मुझे काम नहीं करने दिया था, आज वही लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं."
![पूर्वी मिदनापुर के नेता ने एक बार फिर थामा TMC का हाथ, दो महीने पहले बीजेपी में हुए थे शामिल Leader of East Midnapore once again held TMC's hand, joined BJP two months ago ann पूर्वी मिदनापुर के नेता ने एक बार फिर थामा TMC का हाथ, दो महीने पहले बीजेपी में हुए थे शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18021552/IMG-20210117-WA0058.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए पूर्वी मिदनापुर के नेता सिराज खान ने एक बार फिर घर वापसी कर ली है. दरअसल, दो महीने बाद सिराज ने एक बार टीएमसी में वापस आ गए हैं. रविवार को पूर्वी मिदनापुर जिले के खाद्य कर्माध्यक्ष सिराज खान टीएमसी भवन में टीएमसी के महासचिव पार्थो चट्टोपाध्याय की मौजूदगी में दोबारा टीएमसी में वापस लौटे. बता दें कि वह दो महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे.
2016 में विधानसभा चुनाव में सिराज खान नंदकुमार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़े थे और सिर्फ 5 हज़ार वोटों से उनको हारना पड़ा था. इसके बाद वो टीएमसी में शामिल हुए और 2018 में जिला परिषद की चुनाव में जीत के बाद उनको खाद्य कर्माध्यक्ष का पद मिला था. दो महीने पहले सिराज खान बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन आज यानी रविवार को वह एक बार फिर से टीएमसी में वापस लौट गए हैं.
टीएमसी में वापस लौटने के बाद सिराज खान ने कहा, "मुझे लगा कि बीजेपी में मुझे काम करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि इससे पहले जिन लोगों ने मुझे काम नहीं करने दिया था, आज वही लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 2011 से अधिकारियों ने (शुभेन्दु के परिवार) मुझे चुनावी टिकट देने का वादा किया था, लेकिन कुछ मिला नहीं था और मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नंदकुमार से चुनाव लड़कर सिर्फ 5 हज़ार वोटों से हारा था."
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)