Tripura: लोकसभा चुनाव के पहले त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने दिया इस्तीफा, बीजेपी सरकार में लेंगे मंत्री पद की शपथ
Leader of Opposition in Tripura Assembly resigns: त्रिपुरा की 60 सदस्यीयो विधानसभा में टिपरा मोथा पार्टी के 13 विधायक हैं. त्रिपुरा की मुख्य विपक्षी पार्टी अब बीजेपी की सरकार के साथ हो गई है.
Tripura News: लोकसभा चुनाव के पहली भारतीय जनता पार्टी को पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा से बड़ी खुशखबरी मिली है. त्रिपुरा की मुख्य विपक्षी पार्टी टिपरा मोथा के वरिष्ठ नेता अनिमेष देबबर्मा ने गुरुवार को त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिमेष देबबर्मा पार्टी के एक और विधायक बृषकेतु देबबर्मा के साथ राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत सरकार में मंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ भी लेंगे.
त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा देने के बाद अनिमेष देबबर्मा ने कहा, ‘‘त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में टिपरा मोथा के 13 विधायक हैं. पार्टी बीजेपी की सहयोगी के रूप में सरकार में शामिल होगी और उसे दो मंत्री पद दिए जाएंगे.’’ कुछ दिन पहले ही टिपरा मोथा, त्रिपुरा सरकार और केंद्र सरकार के बीच नई दिल्ली में राज्य के मूल निवासियों के सभी मुद्दों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ था.
त्रिपुरा में हो सकते हैं 12 मंत्री, दो आज ले रहे हैं शपथ
त्रिपुरा सरकार में इस समय मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत कुल नौ मंत्री हैं. नियमों के अनुसार त्रिपुरा की राज्य सरकार में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री ही हो सकते हैं. टिपरा मोथा के अनिमेष देबबर्मा और बृषकेतु देबबर्मा के मंत्री बनने के बाद राज्य में मंत्रियों की कुल संख्या 11 हो जाएगी. अनिमेष देबबर्मा ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राज भवन जाएंगे.
फिलहाल टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्युत देबबर्मा त्रिपुरा से बाहर हैं. हालांकि वो उनके दो मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जल्द ही त्रिपुरा पहुंचने वाले हैं. जल्द ही देश में लोकसभा का चुनाव होना है. लोकसभा चुनाव से पहले टिपरा मोथा का बीजेपी के साथ जुड़ना आगामी चुनाव में पार्टी के लिए अच्छा फैसला साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: