'पीएम मोदी की लंबी उम्र हो', प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने जानें क्या लिखा
PM Modi Birthday: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.
Narendra Modi Bithday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (17 सितंबर) को उन्हें बधाई दी है और लंबी उम्र के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विवटर) पर उन्होंने एक संदेश में लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले."
विपक्ष के किन-किन नेताओं ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." इसके अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आने वाले सालों में आपके स्वास्थ्य के साथ लंबी आयु की कामना करता हूं."
Happy Birthday PM Narendra Modi ji. Wishing you a long and healthy life.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2024
बीजेपी के नेताओं ने दी पीएम मोदी को बधाई
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "अंत्योदय के मंत्र को साकार करने में हर पल समर्पित, राष्ट्र की सेवा और लोगों के उत्थान के लिए समर्पित, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई." पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि "विकसित भारत" के निर्माण का लक्ष्य हर व्यक्ति का संकल्प बन गया है.
उन्होंने आगे कहा, "आपके नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास का हमारा लक्ष्य मूर्त रूप ले रहा है. आपका नेतृत्व और मार्गदर्शन करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणादायी है. मैं ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. शुभकामनाएं!"
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का हर साल बदलता रहा जन्मदिन मनाने का अंदाज, देश सेवा रही प्रमुख थीम