दुनियाभर के नेताओं ने पीएम मोदी को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी.
नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों के नेताओं ने आज 71वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर मोदी को और भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. गनी ने कहा, ‘‘मैं भारत के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की महान जनता को बधाई देना चाहूंगा. हमारी मित्रता हमेशा मजबूती के साथ बरकरार रहेगी.’’
I would like to congratulate PM. @narendramodi & the great people of India on their Independence Day. Our friendship 'll always remain firm.
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) August 15, 2017
पीेएम मोदी ने जवाब में ट्वीट किया, ‘‘भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया मेरे मित्र, राष्ट्रपति अशरफ गनी.’’
Thank you my friend, President @ashrafghani for the wishes on India's Independence Day. https://t.co/sqbUxrE8Aa — Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
प्रधानमंत्री मोदी को आज सुबह से ही पड़ोसी देशों से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने ट्वीट कर मोदी बधाई दी. उन्होंने अपने संदेश में समस्त भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए भारत और भूटान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के निरंतर मजबूत होने की उम्मीद जताई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे भारतीय मित्रों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद.’’
Wishing my Indian friends a Happy Independence Day. May the friendship between India and Bhutan continue to grow from strength to strength.
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) August 15, 2017
मोदी ने जवाब में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे की स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.’’
Appreciate the Independence Day wishes, PM @tsheringtobgay. https://t.co/iUIruTwXw1 — Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने ट्वीट कर भारत को अपना करीबी मित्र देश बताते हुये सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं.
Wishing our close friend and neighbour India a very happy #IndependenceDayIndia @narendramodi
— Maithripala Sirisena (@MaithripalaS) August 14, 2017
Thank you President @MaithripalaS for the Independence Day greetings. https://t.co/wN8BjoGWen
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
मोदी ने जवाब में ट्वीट किया, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की बधाइयों के लिए धन्यवाद राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना.’’