पश्चिम बंगाल जा रहे एसिड से भरे टैंकर में रिसाव की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर ओडिसा से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि टैंकर में भारी मात्रा में एसिड लोड किया गया था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चंपागढ़ के पास अचानक टैंकर से एसिड लीक करने लगा जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर ओडिसा के ब्रहमपुर से कोलकाता के लिए जा रहा था लेकिन चंपागढ़ के पास अचानक टैंकर से एसिड लीक होते दिखा जिसके बाद अफरा तफरी मच गई.
न्यूज एजेंसी द्वारा साझा की गई मौके की तस्वीर में टैंकर के पास गुब्बार उठते देखा जा सकता है.