नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज इन अटकलों को खारिज कर दिया कि बीजेपी के साथ उनके रिश्ते में तनाव पैदा हो गया है. उन्होंने जोरदेकर कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे. पासवान ने कहा कि एनडीए से उनके अलग होने की बात अकल्पनीय है.
बिहार में हाल ही में रामविलास पासवान ने बीजेपी के कुछ नेताओं के कथित सांप्रदायिक बयानों की आलोचना की थी. उन्होंने सलाह दी थी कि वह सभी वर्गों को साथ लेकर चले. इससे उनके आगे के राजनीतिक कदमों को लेकर अटकलें शुरू हो गईं. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एनडीए किसी तरह की मुश्किल में नहीं है. मैंने पहले कहा था कि 2019 में प्रधानमंत्री पद खाली नहीं है. एनडीए एकजुट बना रहेगा.’’
संघीय मोर्चा बनाने की कुछ नेताओं की कवायद के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैठकें होती रहती हैं, लेकिन कुछ नहीं निकलता. उन्होंने जनता परिवार को एकजुट करने की नाकाम कोशिश का हवाला दिया. एनडीए से अलग होने की उनकी भविष्य की योजना के बारे में चल रही अटकलों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस तरह की बात अकल्पनीय है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने रामविलास पासवान के हालिया बयान के बाद उनसे मुलाकात की थी.