वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस का आरोप, टीएमसी प्रत्याशी ने माकपा के तीन समर्थकों को कार से कुचला
वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जफीकुल इस्लाम पर वाहन से माकपा के तीन समर्थकों को कुचलने का आरोप लगाया है. इस हादसे में एक कार्यकर्ता की मौत भी हुई है.
कोलकाता. वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने गुरुवार को अपने वाहन से माकपा के तीन समर्थकों को कुचल दिया, जिससे उनमें से एक की मौत हो गई. उन्होंने दावा किया कि इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों से इंकार किया है.
टीएमसी के उम्मीदवार जफीकुल इस्लाम पर लगाया आरोप
बिमान बोस ने आरोप लगाए कि टीएमसी के उम्मीदवार जफीकुल इस्लाम पांच वाहनों से मध्य रात्रि के करीब उत्तर शाहबाजपुर इलाके में गए. वरिष्ठ नेता ने बयान जारी कर कहा, ‘‘इस्लाम ने इलाके से जाते समय वाहन से कुछ लोगों को कुचल दिया.’’ उन्होंने कहा कि यह ‘‘जानबूझकर’’ किया गया कृत्य है.
एक कार्यकर्ता की हुई मौत
बोस ने कहा कि कादर मंडल की मौत हो गई वहीं वसीम, अल मामुन और लालचंद मंडल का मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना की तरफ हम निर्वाचन आयोग का ध्यान भी आकृष्ट कर रहे हैं.’’ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में गुरुवार को डोमकल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे.
छिटपुट हिंसक घटनाओें के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव संपन्न
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें व आखिरी चरण के साथ ही गुरुवार को विभिन्न इलाकों से छिटपुट हिंसा की घटनाओें के बीच विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया. निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
इसे भी पढ़ेंः
IN Pics: बंगाल में पहले से आठवें चरण तक किसे कितनी सीटें? जानें- एग्जिट पोल के आंकड़े
Poll of Polls: किस राज्य में किसको मिल रही है सत्ता, क्या कहते हैं तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ें