मुंबई: भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे मुंबई स्थिति अपने घर पर वापिस आ गई हैं. इसकी जानकारी खुद लता मंगेशकर ने ट्वीट कर दी. लता मंगेशकर बीते 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें निमोनिया हुआ था और तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. लता मंगेश्कर ने आज ट्वीट कर दुआओं के लिए अपने फैंस का आभार व्यक्त किया.


लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा, ''नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी. मुझे न्यूमोनिया हुआ था. डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं, आज मैं घर वापस आ गयी हूं. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं. मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं.''






उन्होंने कहा, ''मेरे ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फ़रिश्ते हैं, यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है. आप सबकी मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं. ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे.''