लद्दाख में बड़ा हादसा! 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 6 की मौत, 22 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल
Road Accident in Leh: लेह के आयुक्त संतोष सुकदेवा ने बताया कि बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी. उसी दौरान बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. राहत-बचाव का कार्य जारी है.
![लद्दाख में बड़ा हादसा! 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 6 की मौत, 22 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल leh road bus accident private bus fell into deep gorge 6 died and many were injured Including Kids लद्दाख में बड़ा हादसा! 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 6 की मौत, 22 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/f83e0423e0e669e8c53ed1a245de53f917243214421791006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ladakh Bus Accident: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में दर्दनाक हादसा हुआ है. लेह से पूर्वी लद्दाख की ओर जा रही एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जहां डुरबुक के पास एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, इस हादसे में 22 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि जब बस दुर्घटना का शिकार हुई तो बस में करीब 25 यात्री सवार थे. वहीं, ये बस लेह के लैम्डन स्कूल की थी और लेह से डुरबुक जा रही थी. जहां यह बस डुरबुक पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायलों को जिला अस्पताल एसएनएम लेह में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस टीम राहत बचाव के काम में जुटी- DC संतोष सुकदेवा
इस दौरान लेह के आयुक्त संतोष सुकदेवा ने कहा कि यात्रियों से भरी बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी. उसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस प्रशासन की टीम राहत बचाव के कार्य में जुट गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही है.
#WATCH | Leh, Ladakh: Six passengers died and 22 others were injured when a private bus travelling from Leh to Eastern Ladakh fell into a 200 metre deep gorge. The injured have been shifted to District Hospital SNM Leh. Some of them are critical. Further details awaited: DC Leh,… pic.twitter.com/JvRe8HvTMT
— ANI (@ANI) August 22, 2024
बस में स्कूल के टीचर और कर्मचारी थे सवार
दरअसल, ये यह बस लैमडन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेह की बताई जा रही है. इसमें स्कूल के टीचर और कर्मचारी सवार थे. बस मजाडा कंपनी की है. इसका रिजस्ट्रेशन नंबर JK 10A 7004 बताया जा रहा है. फिलहाल, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. हालांकि, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- यूके में समुद्र तट पर मिले विशालकाय डायनासोर के पैरों के निशान, 10 साल की बच्ची ने की रोमांचक खोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)