बांकुरा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्रिपुरा में रूसी कम्युनिस्ट क्रांति के अगुवा लेनिन की प्रतिमा ढहाने में कथित संलिप्तता के लिए बीजेपी की कड़ी आलोचना की. त्रिपुरा में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भगवा दल ने वाम मोर्चा को सत्ता से उखाड़ फेंका.


ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं सीपीएम के खिलाफ हूं और मार्क्स या लेनिन मेरे नेता नहीं हैं. मैंने हमेशा सीपीएम के अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताया है. इसी तरह से मैं बीजेपी के अत्याचारों को स्वीकार नहीं कर सकती. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि कोई भी विरोध नहीं कर रहा है. हम विरोध करेंगे... इसे हमेशा याद रखिए.''


दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ब्लादिमीर लेनिन की पांच फुट ऊंची प्रतिमा को गिरा दिया जिसका अनावरण कुछ महीने पहले सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने किया था.