मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके देख रूह कांप उठ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक तेंदुए ने सो रहे कुत्ते को अपना शिकार बना लिया है.


दरअसल, घर के बाहर सो रहे कुत्ते पर एक तेंदुए ने हमला बोल दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देर रात का है जहां तेंदुआ एक घर के बाहर बने परिसर में लोहे की बनी बाउंड्री को पार कर कदम रखता है और धीरे-धीरे सो रहे कुत्ते की ओर बढ़ उस पर हमला बोल देता है.


वीडियो नासिक के भूसे गांव का है


वीडियो में साफ देखने को मिला कि तेंदुए ने कुत्ते को अपने दांतों के बीच दबाया और उसे वापस लोहे की बाउंड्री से लेते हुए गुम हो गया. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नासिक के भूसे गांव का है.




मध्य प्रदेश में तेंदुए ने बछड़े को बनाया था शिकार


बता दें, हाल ही में ऐसा ही एक मामले मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला था. मध्य प्रदेश के विदिशा में एक तेंदुए ने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया था. घटना के बाद मौके पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कुछ खबर नहीं मिली. बताया गया कि इसी तेंदुए ने एक दिन पहले गोशाला में घुसकर एक बछड़े को अपना शिकार बनाया था.


वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुमकिन है कि इस तेंदुए की उम्र 6 से 7 साल की हो.


यह भी पढ़ें.


मुकुल रॉय ने बीजेपी का दामन छोड़ क्यों टीएमसी में की घर वापसी? ये हैं पांच कारण