जब भारी शिकार को मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेंदुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने शिकार को मुंह में दबाकर पेड़ पर चढता दिखाई दे रहा है.
![जब भारी शिकार को मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, वीडियो वायरल Leopard climbed on tree with heavy prey video went viral जब भारी शिकार को मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/31135230/pjimage-8-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तेंदुए के अपने शिकार को मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेंदुआ अपने शिकार के साथ तेजी से पेड़ पर चढ़ता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी में डाल दिया है.
अक्सर वन्यजीवों की वीडियो शेयर करने वाले आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर की. इस बार उन्होंने वीडियो शेयर की जिसमें सिर्फ एक तेंदुआ सीधे पेड़ के तने पर अपने शिकार को मुंह में दबाए चढ़ता नजर आ रहा है.
Unbelievable climb. Do You know a #leopard can take three times heavy prey & can climb a straight tree. In their territory many a times you can see leftover on trees also. Close shot. Sent by a friend. pic.twitter.com/kXrkSpqLq8
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 28, 2020
वीडियो को शेयर करते हुए कासवान ने लिखा, "अविश्वसनीय चढ़ाई, क्या आप जानते हैं तेंदुए अपने वजन से तीन गुना शिकार को लेकर पेड़ों पर चढ़ सकते हैं." उन्होंने लिखा लेपर्ड तीन गुना भारी शिकार को एक सीधे पेड़ पर लेकर चढ़ सकता है.
वहीं वीडियो के शेयर करते ही इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और दस हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर दर्जनों कमेंट भी आ चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)