Leopard In Greater Noida Society: उत्‍तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक इलाके में तेंदुआ (Leopard) देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. यहां ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार, 4 जनवरी की सुबह कथित तौर पर तेंदुआ फिर से नजर आया. इससे स्‍थानीय लोग खौफजदा रहे. लोगों की जान को कोई खतरा न हो, इसलिए जरूरी सामान की होम डिलीवरी का फैसला लिया गया.


ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ होने की खबरों पर गौतमबुद्धनगर के DFO प्रमोद श्रीवास्तव का बयान आया है. उन्‍होंने कहा, "तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है, हालांकि अब तक तेंदुए का कोई निशान नहीं मिला है. हमारी ओर से ग्रेटर नोएडा में जाल और कैमरे लगा दिए गए हैं, सभी निकास द्वारों को ढक गया है."


ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में तलाशी


खबरें आ रही हैं कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के अधिकांश लोगों ने तेंदुए को देखा. उसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, तेंदुए को रेस्‍क्‍यू करने के लिए लगातार दूसरे दिन ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के सेक्टर 16 में अजनारा ली गार्डन (Ajnara Le Garden) में भी तलाशी अभियान चलाया गया. इस इलाके को नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है.


लोगों में तेंदुए का खौफ


जिस इलाके में तेंदुआ होने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहां रेजिडेंशियल टॉवर के आसपास के क्षेत्र में लगभग 1,500 लोग रहते हैं. रेजिडेंशियल टॉवर की 15वीं मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहने वाले मुकेश गुप्ता ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. लोगों में तेंदुए का खौफ है.''


'मेरी पत्‍नी ने स्विमिंग पूल के पास देखा'


मुकेश गुप्ता के मुताबिक, उनकी पत्नी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने कहा कि उन्होंने बुधवार सुबह क्षेत्र में तेंदुए को देखा. गुप्ता ने कहा, "मेरी पत्नी ने बुधवार सुबह सोसायटी में तेंदुए को घूमते हुए देखा. जब उसने स्विमिंग पूल के पास तेंदुए को देखा तो थोड़ी धुंध थी." एक अन्य निवासी अमित कुमार ने कहा कि कहीं-कहीं होम डिलीवरी फैसेलिटी भी दी जा रही है और लोग बाहर निकलने में अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं.


इस इलाके में मौजूद था तेंदुआ


एक दिन पहले मंगलवार को खबर आई थी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में तेंदुआ देखा गया है. जिसके बाद ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों में दहशत फैल गई. एक अधिकारी ने कहा कि गौतम बौद्ध नगर में वन विभाग की चार टीमें मौके पर हैं, साथ ही मेरठ, आगरा और गाजियाबाद के विशेषज्ञों को भी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में शामिल किया गया है. अधिकारी ने कहा कि वनकर्मियों का मंगलवार देर रात तेंदुए से सामना हुआ, जिससे सोसायटी के बीच उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई.


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ देखे जाने के बाद शुरू किए गए राहत कार्य