नजदीकी जंगल से भटक कर इंदौर में गुरुवार को रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को कड़ी मशक्कत के बाद बेहोश कर पकड़ लिया गया. इससे पहले, इस वन्य जीव के हमले में एक साल की बच्ची और 30 वर्षीय महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तेंदुए के बचाव अभियान का नेतृत्व स्थानीय कमला नेहरू चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने किया.
यादव ने समाचार एजेंसी "पीटीआई" को बताया, "लिम्बोदी क्षेत्र की एक निर्माणाधीन इमारत में घुसे तेंदुए को पहले जाल लगाकर घेरा गया। फिर विशेष बंदूक से दवा का इंजेक्शन दागकर उसे बेहोश किया गया." उन्होंने बताया कि तेंदुए को करीब पांच घंटे के अभियान के बाद बेहोश कर पकड़ा गया. इससे पहले, इस फुर्तीले वन्य जीव ने यहां-वहां दौड़कर बचाव दल को खूब छकाया और बार-बार हमले का प्रयास किया.
तेंदुआ ने पांच को किया घायल
अधिकारियों ने बताया कि लिम्बोदी और इसके आसपास के रिहायशी इलाके में तेंदुए के हमले में घायल पांच लोगों में एक साल की बच्ची, 30 वर्षीय महिला, वन कर्मी, चिड़ियाघर कर्मचारी और चौकीदार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बेहोश तेंदुए को स्थानीय चिड़ियाघर ले जाया गया है. होश में आने पर उसकी सेहत जांची जाएगी और स्वस्थ पाए जाने पर उसे दोबारा जंगल में छोड़ा जाएगा.
इस बीच, लिम्बोदी क्षेत्र के शंकर मोहल्ले के खेमराज राठौर ने बताया, "तेंदुआ खुले दरवाजे से मेरे घर में घुसा और मेरी पत्नी पद्मा के शरीर पर दांत गड़ा दिए. वह उस वक्त खाना पका रही थी, जबकि मेरे तीन बच्चे पढ़ाई कर रहे थे." उन्होंने बताया, "शोर सुनकर मैं डंडा लेकर दौड़ा और तेंदुए को घर से भगाया."
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इनमें से एक वीडियो में तेंदुए के हमले में लहूलुहान व्यक्ति बदहवास हालत में अपनी उस बच्ची को खोजता दिखाई दे रहा है जिसे वन्य जीव ने दबोचने की कोशिश की थी.
मौके पर मौजूद लोग इस घायल शख्स को दिलासा देते हुए कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि उसकी बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है और अब वह भी अपनी मरहम-पट्टी कराए. अन्य वीडियो में तेंदुआ निर्माणाधीन इमारत से अचानक बाहर निकलकर बचाव दल के एक सदस्य पर हमला कर उसे जमीन पर गिराता नजर आ रहा है. हालांकि, दल के अन्य सदस्यों के शोर मचाने पर तेंदुआ निर्माणाधीन इमारत में दोबारा घुसता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral video: हिरण का शिकार करने के लिए पत्थर बन बैठा था तेंदुआ, जानिए फिर क्या हुआ