नई दिल्ली: गांधीनगर में गुजरात विधानसभा में तेंदुआ घुसने की खबर है. तेंदुए को पकड़ने के लिए इस समय बहुत बड़ा ऑपरेशन विधानसभा में चलाया जा रहा है. 100 लोगों की टीम विधानसभा बिल्डिंग में है और तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चल रहा है.

विधानसभा में 130 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इन्हीं में एक में तेंदुए के विधानसभा में घुसने का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. यह वीडियो रात 1.53 बजे का है. आठ घंटे बाद भी तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला है.


आज सोमवार होने के चलते कामकाज का दिन है लेकिन तेंदुए के पकड़े जाने तक विधानसभा में कामकाज रोक दिया गया है. विधानसभा में फिलहाल आवाजाही बंद कर दी गई है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे मंगवाए गए हैं. तेंदुआ जिस जगह घुसा है वो गांधीनगर का सबसे सुरक्षित इलाका है.

गुजरात के वन मंत्री गणपत वाजवा ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''रात में पुलिस ने तेंदुए को देखा, इसके बाद वन विभाग को बताया गया. फिलहाल विधानसभा में आवाजाही रोक दी गई है. जबतक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. तेंदुए ने अभी तक किसी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.''