लखनऊ: जाल तोड़कर पकड़ने पहुंची रेस्क्यू टीम पर हमला करने वाला तेंदुआ मारा गया
पुलिस ने बताया कि वन विभाग की ओर से पकड़ने के लिए लगाये गए जाल को तोड़कर तेंदुआ शनिवार की सुबह एक मकान में घुस गया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में तीन दिन से तेंदुआ आतंक का पर्याय बना. वन विभाग और पुलिस की टीम को छका रहा तेंदुआ आखिरकार मारा गया. पुलिस ने बताया कि वन विभाग की ओर से पकड़ने के लिए लगाये गए जाल को तोड़कर तेंदुआ शनिवार की सुबह एक मकान में घुस गया.
वन विभाग के जाल को तेंदुआ ने दांतों से काटा, फिर बाहर निकला. तभी तेंदुआ ने पकड़ने आए थानाध्यक्ष आशियाना त्रिलोकी सिंह सहित तीन स्थानीय लोगों पर हमला बोला दिया. फिर थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद गोली लगने से घायल तेंदुआ एक घर में घुस गया. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घर के किचन में छुपकर बैठे तेंदुआ का काफी खून बह गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने वहां से निकाला. इस दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद उनको लखनऊ के प्राणि उद्यान ले जाया गया.