नई दिल्ली: पिछले काफी वक्त से शेर और बाघों के साथ ही तेंदुओं की आबादी में गिरावट देखने को मिल रही थी. एक वक्त ऐसा भी आया था जब ये जानवर भारत में लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके थे. हालांकि अब इनकी आबादी में इजाफा देखने को मिल रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है. साथ ही पीएम मोदी ने पशुओं की सुरक्षा करने की भी बात कही है.


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शेर और बाघों के बाद अब तेंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उन लोगों को धन्यवाद किया है, जो पशु संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमें इन प्रयासों को जारी रखना होगा और अपने पशुओं को सुरक्षित आवास में रहना सुनिश्चित करना होगा.





दरअसल, हाल ही में '2018 में तेंदुए की स्थिति' पर एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में तेंदुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने '2018 में तेंदुए की स्थिति' रिपोर्ट का विमोचन किया. जिसमें तेंदुए की संख्या में बढ़ोतरी की बात कही गई है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि तेंदुओं की संख्या करीब 13 हजार पहुंच चुकी है.


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तेंदुओं की बढ़ी संख्या को लेकर ट्वीट किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत में अब 12,852 तेंदुए हैं. 2014 में हुई गणना के बाद इसमें 60 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.'


यह भी पढ़ें:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी को 'लीजन ऑफ मेरिट' से किया सम्मानित
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, एक लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन