Cheetah In Kuno National Park: चीतों के नए घर यानि कूनो नेशनल पार्क में शनिवार की शाम वन विभाग के अधिकारियों की गाड़ी के सामने एक तेंदुआ आ गया. यह तेंदुआ नामीबिया से लाए गए चीतों के लिए बने बड़े बाड़े के पास दिखा. तेंदुआ कच्चे रास्ते पर चहल कदमी करते हुए नजर आया है. ये तेंदुआ पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी के सामने चहल कदमी करते हुए साफ देखा जा सकता है.
यह तेंदुआ करीब 10 से 15 मिनट तक बेखौफ होकर धीमे-धीमे कदमों से गाड़ी के आगे-आगे कच्चे रास्ते पर चलता रहा. नजारा काफी आकर्षक था, जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. तेंदुआ चीतों के लिए बनाए गए बड़े बाडे़ के पास कच्चे रास्ते पर चलता हुआ नजर आ रहा है. नामीबिया से लाए गए चीतों का दीदार भले ही न हो पा रहा हो लेकिन दूसरे वन्यजीव खूब देखने को मिल रहे हैं.
पार्क में हैं 100 से ज्यादा तेंदुए
बता दें कि कूनो पार्क में 100 से ज्यादा तेंदुए हैं, जो आए दिन अलग-अलग इलाकों में पर्यटकों को नजर आ ही जाते हैं. फ़िलहाल अधिकारी इस वीडियो पर बयान देने से बच रहे हैं. बीते 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीतों को भी कूनो नेशनल पार्क में बसाया गया है. 8 चीतों में 2 नर चीतों को छोटे बाड़े से निकालकर बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है. तो वहीं चीतों की सुरक्षा के लिए तेंदुओं को बाड़े से बाहर निकाला जा रहा है. इसी बड़े बाड़े का बाहर शनिवार को तेंदुओ मोबाइल फोन में कैद हो गया.
नामीबिया से आए चीते करने लगे शिकार
बड़े बाड़े में छोड़े गए 2 नर चीते अब शिकार करने लगे हैं. इन दोनों चीतों के हाव भाव को देखते हुए बाकी बचे 6 चीतों को बड़े बाड़े में आने की राह आसान कर दी है, जो अभी भी छोटे बाड़े में ही हैं. इन चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने के लिए चीता टास्क फोर्स मंथन कर रहा है. इन चीतों की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर ही 6 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kuno National Park: विदेश से लाई गई मादा चीता गर्भवती? नामीबिया विशेषज्ञ और कूनो प्रबंधन के बयान विरोधभासी