Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केंगेरी इलाके के तुरहल्ली जंगल के आसपास एक तेंदुआ देखा गया है, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. तेंदुए ने एक हिरण का शिकार किया था, जिसकी तलाश वन विभाग कर रहा है. वन विभाग ने कहा है कि, संभावित स्थानों पर पिंजरा लगा दिया गया है. तेंदुए को आखिरी बार दो दिन पहले केंगेरी इलाके के तुरहल्ली जंगलों के पास देखा गया था. बेंगलुरु शहर के उप वन संरक्षक एसएस रविशंकर के अनुसार, "विभाग अलर्ट पर है, यह एक वन क्षेत्र है और बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान पास में ही है."


आसपास के इलाकों में तब दहशत और ज्यादा फैल गई, जब किसी ने चार तेंदुए देखे जाने की अफवाह फैला दी. वन विभाग के मुताबिक 519 एकड़ में फैले तुरहल्ली और लगभग उसी आकार के माइनर तुराहल्ली वन के बीच का गलियारा बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान से छह किलोमीटर दूर है और यहां वन्यजीव अक्सर देखे जाते हैं. आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ जंगल से भटक गया होगा.


तेंदुआ ने हिरण का शिकार किया था


गुरुवार को, स्थानीय लोगों ने बताया कि बेंगलुरु दक्षिण में केंगेरी के पास कोडीपल्या में एक चित्तीदार हिरण का आधा खाया हुआ शव मिला, जिसे एक तेंदुए द्वारा मारे जाने का संदेह है. KFD के अधिकारियों ने लोगों को आने-जाने के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा है. तेंदुए के डर से स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता के बीच दहशत है.


दहशत में लोग बच्चों को स्कूल भेजने से घबरा रहे


माता-पिता ने कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए हर दिन इस सड़क पर बाइक से जाते हैं, लेकिन जब से हमने इस क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने की रिपोर्ट देखी है, हमारे पास सुरक्षा कारणों से कार में यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. 


बेंगलुरु शहरी उप वन संरक्षक एसएस रविशंकर ने कहा कि लोगों ने तुरहल्ली वन क्षेत्र में एक तेंदुए को देखे जाने की शिकायत की थी और तब से वन कर्मी जानवर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. रविशंकर ने पीटीआई के हवाले से कहा, "हमारे पास जानकारी है कि एक तेंदुआ है, लेकिन लोगों ने बताया कि दो से अधिक हैं. हम जानकारी का पता लगा रहे हैं और एक या दो दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे."


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: 'इस सफर के राहगीर हैं कई...', भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का दो कुत्तों लिजो और रेक्सी ने यूं किया स्वागत