गाजियाबाद के राजनगर इलाके में मंगलवार को एक तेंदुआ देखा गया. दरअसल, यह तेंदुआ यहां रिहायशी इलाके में घूमता हुआ दिखा है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज ने आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा दिया है.


अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जनरेटर कक्ष में घुस गया. एक कर्मी जब जनरेटर चालू करने गया, तभी तेंदुआ उसके ऊपर कूद गया, जिसके बाद कर्मी की चीख निकल गई.


उन्होंने बताया कि उसके सहकर्मी वहां पहुंचे और तेंदुओं को लाठियों से पीटा, जिसके बाद वह पेड़ पर चढ़कर संस्थान के परिसर में घुस गया.





जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास में भी देखा गया. वन विभाग के पांच दल उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी फुटेज वायरल हो गई है.


इससे पहले गाजियाबाद के वैशाली और भोरपुरा में भी तेंदुआ देखा जा चुका है. हालांकि, वन विभाग की टीम इस तेंदुए को खोजने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.


यह भी पढ़ें- 


चीन से चल रही तनातनी के बीच प्राइम स्ट्राइक वेपन 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण


योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला- अब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट