गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में घुस आए तेंदुए को पकड़ लिया गया है. 12 घंटे लंबे चले ऑपरेशन के बाद उसे पकड़ा गया. तेंदुआ सचिवालय के पीछे नाले में फंसा हुआ मिला. 100 लोगों की टीम विधानसभा बिल्डिंग में तेंदुए की तलाश में लगी हुई थी.


तेंदुए के पकड़े जाने की पुष्टि वन और पर्यावरण एडीशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव गुप्ता ने की. उन्होंने कहा," गांधीनगर सचिवालय पूरी तरह सुरक्षित है. सभी सरकारी कर्मचारियों को अंदर जाने की अनुमति दी गयी है. तेंदुआ सचिवालय के बहार निकल गया है."


बता दें कि विधानसभा में 130 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इन्हीं में एक में तेंदुए के विधानसभा में घुसने का वीडियो रिकॉर्ड हुआ था. यह वीडियो रात 1.53 बजे का है. आज सोमवार होने के चलते कामकाज का दिन था मगर लेकिन तेंदुए के कारण विधानसभा में कामकाज रोक दिया गया है.