मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी में 87 दिनों के बाद पहली बार 1000 से कम कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. पिछले 5-6 दिनों से लगातार कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या नये मामलों से ज्यादा देखी गई है.


कोरोना के दूसरी लहर से मुंबई महानगर पालिका पार पड़ी “मुंबई मॉडल” की वजह से. जहां देशभर में आक्सीजन सिलेंडर की कमी थी वहीं मुंबई में मरीजों के लिए सारी सुविधायें पहले से प्रधान की गई थी. 24 वॉड्स (wards) के लिए 24 वॉर रूम बनाये गए जिसमें किसी भी इलाके से अगर कोरोना मरीज आता है तो उसके लिए बेड, दवाईयां, आक्सीजन, वेंटिलेटर और डॉक्टर की निगरानी तुरंत दी गई.


कैसे पायी जीत मुंबई ने कोरोना की दूसरी लहर से?



  1. टेस्टिंग - जितना हो सके उतना नागरिकों का कोरोना टेस्ट

  2. ट्रैकिंग - संक्रमित हुए लोगों को ट्रेस कर उनका उपचार करना

  3. ट्रीटिंग - गंभीर कोरोना मरीजों का पूरी तरह खयाल रखना

  4. बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर्स, वेंटीलेटर, डॉक्टर्स सबकी तयारी पहले से रखी गई.


कोरोना के मरीज जो ठीक हुए हैं उनकी संख्या जैसे की बड़ी है लेकिन इसी बीच कोरोना से होने वाली लोगों की मौत का दर हर रोज 30-45 तक देखा जा रहा है.



  1. 23 May - कोरोना पॉजिटिव- 1431, कोरोना रीकॉवेरी की संख्या- 1470 , कोरोना से मृत्यु- 49

  2. 24 May - कोरोना पॉजिटिव - 1057, कोरोना रीकॉवेरी की संख्या - 1312 , कोरोना से मृत्यु - 48

  3. 25 May - कोरोना पॉजिटिव - 1037, कोरोना रीकॉवेरी की संख्या - 1427, कोरोना से मृत्यु - 37

  4. 26 May - कोरोना पॉजिटिव - 1362, कोरोना रीकॉवेरी की संख्या - 1021, कोरोना से मृत्यु - 34

  5. 27 May - कोरोना पॉजिटिव - 1266 , कोरोना रीकॉवेरी की संख्या- 855 , कोरोना से मृत्यु- 36

  6. 28 May - कोरोना पॉजिटिव - 929 , कोरोना रीकॉवेरी की संख्या- 1239 , कोरोना से मृत्यु – 30


मुंबई महानगर पालिका के मुंबई मॉडल की सहराना विपक्ष नेता ने भी की है. कोरोना की दूसरी लहर से मुंबई पार पड़ चुका है और अब मुंबई कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी भी कर रहा है जहा कई सारे पेडियाट्रिस् वॉड्स बनाये जा रहे हैं, 3-4 नये कोरोना के जुम्बों कोविड-सेंटर की भी तैयारी की जा रही है. वहीं कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन काम भी जरूरी है.