नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस और गुजरात की एटीएस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से कल आतंकी बिलाल अहमद को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकी बिलाल लाल किले पर हुए हमले का मुख्य आरोपी है.


मोस्ट वांटेड आतंकी बिलाल अहमद कावा पर 22 दिसंबर साल 2000 में लाल किले पर हुए आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है. दरअसल गुजरात पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि आतंकी बिलाल श्रीनगर से दिल्ली आ रहा है. गुजरात एटीएस ने जानकारी दिल्ली पुलिस से साझा की और दोनों ने मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च किया. जिसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री से बिलाल को दबोच लिया.

आपको बता दें 22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर आतंकी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे. हमले की साजिश रचने वाले आरिफ को अदालत मौत की सजा दे चुकी है. इस मामले में अदालत 11 दोषियों को भी सजा सुना चुकी है. बिलाल हमले के बाद से कश्मीर में ही छिपा हुआ था.



26 जनवरी से ठीक 16 दिन पहले बड़े आतंकी की गिरफ्तारी दिल्ली और गुजरात पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. अब आतंकी बिलाल के मंसूबों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ करने में जुटी है.