नई दिल्ली: लश्कर की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर जुनैद मट्टू के मारे जाने की बात कही जा रही है. पुलिस ने जुनैद के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. एनकाउंटर वाली जगह पर मौजूद पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया है कि किसी का शव नहीं देखा गया है.
सुबह से ही सुरक्षा बलों ने अनंतनाग इलाके में मोर्चा संभाल रखा था. रुक रुक कर दोनों तरफ से गोलियां चल रही थी. बाद में जिस घर में लश्कर के आतंकी जुनैद मट्टू के छिपे होने की आशंका थी उस घर को जवानों ने आग लगा दिया था. जुनैद मट्टू लश्कर का आतंकी है और कश्मीर में उसे दूसरा बुरहान वानी भी कहा जाता है. जुनैद पर दस लाख का ईनाम है.
दूसरी ओर खबर है कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर थाजिवारा जगह पर हमला हुआ है. अब तक पुलिस के पांच जवान घायल हुए हैं दो की हालत गंभीर. इलाके में अभी भी फायरिंग जारी है.