Delhi में Weekend Curfew हटाने और बाज़ारों को पूरी तरह खोलने के फैसले पर LG ने लगाई रोक, AAP ने उठाए सवाल
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू हटाने और बाज़ारों को पूरी तरह खोलने के फ़ैसले पर LG ने रोक लगा दी है. जिसे लेकर AAP ने LG पर सवाल उठाते हुए उन्हें BJP का नुमाइंदा बताया है.
![Delhi में Weekend Curfew हटाने और बाज़ारों को पूरी तरह खोलने के फैसले पर LG ने लगाई रोक, AAP ने उठाए सवाल LG bans the decision to remove Weekend Curfew and open markets completely in Delhi AAP raises questions ANN Delhi में Weekend Curfew हटाने और बाज़ारों को पूरी तरह खोलने के फैसले पर LG ने लगाई रोक, AAP ने उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/f8604a19c658c15fbecd9774ac26b46d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weekend Curfew: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केजरीवाल सरकार की सिफारिशों के बावजूद बीजेपी के उपराज्यपाल ने वीकेंड कर्फ्यू और बाज़ारों में लागू ऑड-ईवन नहीं हटाया है. दिल्ली सरकार ने उप राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा था कि अब वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन को समाप्त किया जाए. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुये कहा कि उपराज्यपाल बीजेपी की केंद्र सरकार के नुमाइंदे हैं. दिल्ली को उन्होंने वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन चालू रखने के लिए बाध्य किया है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए कहा कि मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने मिलकर बताया कि ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू के कारण पिछले सप्ताह में केवल 2 दिन ही दुकान खुल पाई. क्योंकि वीकेंड कर्फ्यू के कारण सप्ताह 5 दिन ही बचते हैं. ऐसे में 5 में से सिर्फ 2 दिन ही दुकानें खुल पाईं. अगले हफ्ते तीन दिन ही खुल पाएगी. इस वजह से दुकानदारों को घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है.
AAP ने लगाए BJP पर झूठा अभियान चलाने का आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दुकानों में जो गरीब लोग काम करते हैं उनकी तनख्वाह भी काट दी गई हैं. उन्हें भी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वहीं दिल्ली बीजेपी पिछले 15 दिनों से एक झूठा अभियान चला रही है. षड्यंत्र रचकर बाजार संगठनों के अंदर संदेश भेजे जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के व्यापार को बर्बाद कर रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी से हम पूछना चाहते हैं कि क्या उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना नहीं है? जब वहां पर दुकानों को बंद नहीं किया गया, तो यहां पर क्यों किया गया है? लेकिन आज बीजेपी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के अध्यक्ष उपराज्यपाल होते हैं. इसलिए दिल्ली की चुनी हुई सरकार सिर्फ प्रस्ताव दे सकती है. उसको मानने और ना मानने का काम उपराज्यपाल के पास होता है. ऐसे में बीजेपी के सारे नेता एक्सपोज हो गए हैं. जनता के सामने उनका असली चेहरा सामने आ गया है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार की सिफारिशों के बावजूद बीजेपी के नुमाइंदे उपराज्यपाल ने ना वीकेंड कर्फ्यू हटाया और ना ही ऑड-ईवन को हटाया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने किया बचाव
वहीं इस पूरे मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली के व्यापारी ये अच्छे से जानते हैं की दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी कोविड़ संक्रमण हल्का पड़ने के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार अधिकारियों से वीकेंड कर्फ़्यू ख़त्म करने या कम से कम ऑड- इवन ख़त्म करने की मांग करते रहे हैं. दोनों बीजेपी नेताओं ने इस संदर्भ में ट्वीट भी किये हैं और मीडिया में बयान भी दिये हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज केवल झूठी बयानबाजी कर रहे हैं और व्यापारियों को गुमराह करने की कोंशिश कर रहे है.
दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने और बाजारों को पूरी तरह खोलने के केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर मंजूरी देने से इंकार कर दिया है. राजधानी में अभी सिर्फ प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी के साथ खुल सकेंगे. उपराज्यपाल का कहना है कि अभी कुछ और दिनों में कोविड की स्थिति पर नजर बनाए रखनी होगी. अगर हालात सामान्य होते हैं तो आगे इस पर विचार किया जा सकता है. साफ है कि जब तक उपराज्यपाल जो कि DDMA (दिल्ली डिज़ास्टरमैनेजमेंट अथारिटी) के चेयरमैन है, उनकी सहमति नहीं मिल जाती तब तक दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू और बाज़ारों में ऑड-ईवन सिस्टम लागू रहने वाला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)