जम्मू: जम्मू कश्मीर में निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होने का संकेत देते हुए उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुरुवार को कहा कि चुनाव प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव होगा. यह विधायिका वाला केंद्र शासित प्रदेश है, यहां यह (उपराज्यपाल शासन) जारी नहीं रहेगा.’’


उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने ये बात पुलिस विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के दौरान कही.


अगले दो दिनों में सोनिया गांधी और शरद पवार की मुलाकात संभव, अभी विदर्भ दौरे पर हैं एनसीपी प्रमुख 


गिरीश चंद्र मुर्मू ने रियासी जिले के तलवाड़ा क्षेत्र में आयोजित कॉन्स्टेबलों के 14वें बैच की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चुनाव कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.’’


उन्होंने पुलिस बल को अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि (आगामी चुनाव में) उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.


धोखाधड़ी मामला: ED ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह को किया गिरफ्तार 


31 अक्टूबर को बने केंद्र शासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का ये बयान राजनीतिक दलों के लिए राहत भरा होगा.


9 साल की मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन ? देखिए क्या है पूरा मामला | मातृभूमि