Indian Army Latest News: लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. वह चिकित्सा सेवा महानिदेशक नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं. इससे पहले वह जनरल हॉस्पिटल सर्विसेज (सशस्त्र बल) की निदेशक के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला थीं और साथ ही पश्चिमी वायु कमान की प्रधान चिकित्सा अधिकारी बनने वाली भी पहली ही महिला थीं.
लखनऊ से पूरी की है स्कूली शिक्षा
साधना सक्सेना नायर ने सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय, पुणे से एक विशिष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की और दिसंबर 1985 में सेना चिकित्सा कोर में कमीशन प्राप्त किया. लेफ्टिनेंट जनरल नायर के पास पारिवारिक ग्रेजुएशन की डिग्री और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में डिप्लोमा सहित कई योग्यताएं हैं. उन्होंने एम्स, नई दिल्ली में चिकित्सा सूचना विज्ञान में दो साल का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया ह. इसके बाद उन्होंने सेंट मैरी कॉन्वेंट, प्रयागराज और लोरेटो कॉन्वेंट, लखनऊ से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की.
निभा चुकी हैं कई बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने इजरायली रक्षा बलों के साथ रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) युद्ध और स्विट्जरलैंड के स्पीज में स्विस सशस्त्र बलों के साथ सैन्य चिकित्सा नैतिकता का प्रशिक्षण लिया. इससे पहले, लेफ्टिनेंट जनरल नायर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2019 के चिकित्सा शिक्षा घटक के एक हिस्से का मसौदा तैयार करने के लिए प्रतिष्ठित डॉ. कस्तूरीरंगन समिति के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में नामित किया गया था.
विशिष्ट पदक से भी हो चुकी हैं सम्मानित
उनकी सराहनीय सेवा के लिए, उन्हें पश्चिमी वायु कमान (WAC) के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) के साथ-साथ भारत के माननीय राष्ट्रपति की ओर से विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. बता दें कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले सात दशकों में सशस्त्र बलों में सेवा की है. उनकी शादी एयर मार्शल केपी (सेवानिवृत्त) से हुई है.
ये भी पढ़ें