लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने सेना के वाइस चीफ, जनरल एमवी सुचेंद्र होंगे उत्तरी कमान के चीफ
Indian Army: भारतीय सेना में आंतरिक फेरबदल करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार को नई जिम्मेदारी दी गई.
Indian Army: भारतीय सेना में सोमवार (5 फरवरी) को आंतरिक फेरबदल किया. सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी दी गई है. वो ये पद 15 फरवरी को संभालेंगे.
वहीं अभी तक भारतीय सेना के उप-प्रमुख रहे लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जगह लेंगे. हाल ही में जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार को तत्कालीन वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू की जगह नियुक्त किया गया था.
Lieutenant General Upendra Dwivedi has been appointed as the next Vice Chief of Army Staff. He is presently heading the Northern Army Command and will be taking over on February 15. pic.twitter.com/2Zlv3qZJrQ
— ANI (@ANI) February 5, 2024
उत्तरी कमान का काम क्या है?
सेना के उत्तरी कमान का काम पाकिस्तान से लगती भारत की सीमा और चीन से लगते बॉर्डर की सुरक्षा करना है. इसके अलावा इस कमान की जम्मू कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अभियानों में भी अहम भूमिका रहती है.
Vice Chief of Army Staff Lt Gen MV Suchindra Kumar has been appointed as the new Northern Army Commander. He is succeeding Lt Gen Upendra Dwivedi who is moving to Army Headquarters as VCOAS. pic.twitter.com/k6dJO6UMW0
— ANI (@ANI) February 5, 2024
सेना के उत्तरी कमान के कमांडर की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसे समय पर संभाली थी जब भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में टकराव हुआ था. दोनों देशों के बीच कई दौरा की वार्ता हो चुकी है.
बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार (1 फरवरी) को कहा था कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास हालात स्थिर है, लेकिन संवेदनशील हैं. हम क्षेत्र में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- 'उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर, लेकिन सामान्य नहीं', बोले सेना के शीर्ष कमांडर उपेंद्र द्विवेदी