कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45-59 साल आयु वर्ग के ऐसे लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. दिल्ली में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना का टीका लगवाया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके माता पिता भी कोरोना टीका लगवाने पहुँचे थे. वहीं, उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ उनकी पत्नी ने भी कोरोना का टीका लगवाया.


माता पिता के साथ वैक्सीन लगवाने लोकनायक अस्पताल पहुँचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उम्र 52 साल है लेकिन वो 10 साल से ज़्यादा समय से डायबिटीज के मरीज हैं इसलिए वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं. वैक्सीन लगवाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैंने भी अपने माता-पिता के साथ एलएनजेपी अस्पताल में वैक्सीन लगवाई है, हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. कोरोना से छुटकारा पाने के लिए अब वैक्सीन उपलब्ध है.


लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील 


उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश की जनता से मेरी अपील है कि जो लोग भी वैक्सीन लगवाने के पात्र हों, आगे आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं. वैक्सीन को लेकर पहले जो लोगों के मन में शंकाएं थी, वो अब शंकाएं खत्म हो चुकी हैं, अब डरने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है और उसके दिशा-निर्देश के अनुसार काम कर रहे हैं, अगर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने की जरूरत पड़ी, तो बढ़ाएंगे.



अनिल बैजल ने ट्वीट कर दी वैक्सीन लगवाने की जानकारी 


अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन लगवाने दिल्ली के तीरथराम अस्पताल पहुँचे उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर लिखा- "आज मैंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ तीरथराम अस्पताल में लगवाई. वैक्सीनेशन के पात्र सभी लोगों से मेरी अपील है कि वो भी आगे आयें और कोरोना महामारी को हराने के लिये वैक्सीन लगवायें." आज सुबह करीब 10 बजे उपराज्यपाल कोरोना का टीका लगवाने तीरथराम अस्पताल पहुँचे थे जहां उन्हें कोविशिल्ड का टीका लगाया गया.




यह भी पढ़ें.


पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी


प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण वाले हरियाणा सरकार के फैसले पर RJD नेता ने उठाए सवाल