श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आज प्रशासनिक परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में मुगल रोड के अपग्रेडेशन, सुधार और पुनरुत्थान के लिए मंजूरी दी गई. मुगल रोड की कुल लंबाई 84.11 किलोमीटर है और इसके लिए अनुमानित लागत 47.41 करोड़ रुपए है.


प्रशासनिक परिषद के इस फैसले का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रित करने के साथ ही वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाना है. पिछले कुछ सालों से मुगल रोड जम्मू और श्रीनगर के बीच वैकल्पिक लिंक बना हुआ है. इसके साथ ही मुगल रोड ने जम्मू के पुंछ-राजौरी के बीच और कश्मीर के अन्य जिलों के बीच दूरी और यात्रा के वक्त को कम किया है. जोकि एक महत्वूर्ण लाभ है.


मुगल रोड के जरिए शोपियां, दुब्जन, पीर की गली, सुरनकोट, पुंछ और राजोरी सेक्टर में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा भी मिला है. मुगल रोड लिंक के माध्यम से पुंछ और राजौरी के अलावा कश्मीर घाटी में चिकित्सा और शैक्षिक सुविधाओं तक पहुंच बढ़ी है.

 सोनिया गांधी ने लोकसभा में कांग्रेस दल में किए बड़े बदलाव, हाल में चिट्ठी लिखने वालों में से किसी को नहीं मिली जगह