Lieutenant Governor: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर घाटी में काम कर रहे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा चिंताओं सहित उन लोगों को पेश आ रही समस्याओं का हल किया जाएगा.


स्थिति पहले की तुलना में बेहतर


सिन्हा ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि मैं पहले और अब के आंकड़ों का जिक्र करना चाहूंगा. आप यहां से हैं और आप जानते हैं कि स्थति अब पहले की तुलना में बेहतर है. लेकिन दुर्भाग्य से (हिंसा की) एक घटना हर महीने हुआ करती है. हम इससे निपटने के लिए एक रणनीति बनाने पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ काम कर रहे हैं.


राहुल भट की हत्या की जांच स्पेशल जांच टीम कर रही


उन्होंने घाटी में सुरक्षा स्थिति खराब होने संबंधी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक प्रमुख महबूबा मुफ्ती के दावों के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए ये कहा. सिन्हा ने कहा कि राहुल भट की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या की विशेष जांच टीम जांच कर रही है. पिछले हफ्ते बडगाम जिले में आतंकवादियों ने भट की हत्या कर दी थी.


इससे पहले भट की हत्या के बाद सिन्हा ने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को इस जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी होगी. उपराज्यपाल ने भट की हत्या के खिलाफ घाटी में जारी कश्मीरी पंडितों के प्रदर्शन के बीच उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, राहुल भट के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. दुख की इस घड़ी में सरकार राहुल भट के परिवार के साथ खड़ी है. सिन्हा ने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को इस बर्बर कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.


ये भी पढ़ें: Kashmiri Pandit Rahul Bhat Killing: राहुल भट की हत्या के मामले की जांच करेगी SIT, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी


ये भी पढ़ें: Delhi: जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, BJP पर लगाए ये गंभीर आरोप