नई दिल्ली: एलजी हाउस में नौ दिन चला सीएम अरविंद केजरीवाल का धरना खत्म हो गया है. दिल्ली की राजनीति फिलहाल स्थिर है और सीएम केजरीवाल इलाज करवाने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गए हैं. केजीरावल के दिल्ली से बाहर जाते ही उप राज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. उपराज्पाल ने छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें आरपी उपाध्याय भी शामिल हैं. आरपी उपाध्याय को स्पेशल सीपी/ लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले स्पेशल सीपी/ क्राइम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उपाध्याय 1991 बैच के आपीएस अधिकारी हैं.
आरपी उपाध्याय
किस अधिकारी का कहां हुआ ट्रांसफर?
1987 बैच के आईपीएस मोहम्मद ताज हसन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से स्पेशल सीपी/ट्रैफिक में भेजा गया है.
1989 बैच के आईपीएस आरएस कृष्णा स्पेशल सीपी/ हैडक्वाटर्स और रिक्रूटमेंट को स्पेशल सीपी/विजिलेंस और लाइसेंसिंग बनाया गया है.
1990 बैच के आईपीएस संजय सिंह को स्पेशल सीपी/आर्म्ड पुलिस को स्पेशल सीपी / हैडक्वाटर्स और रिक्रूटमेंट बनाया गया है.
1991 बैच के आईपीएस आरपी उपाध्याय को स्पेशल सीपी/ क्राइम से स्पेशल सीपी / लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.
1992 बैच के आईपीएस सतीश गोलचा को स्पेशल सीपी / विजिलेंस और EOW से स्पेशल सीपी / क्राइम और EOW नाया गया है.