श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक 22 वर्षीय कश्मीरी सैन्य अधिकारी को अगवा कर उनकी हत्या कर दी. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने इसे कायरतापूर्ण काम कहा है और सेना ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की शपथ ली है. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को अखनूर में राजपूताना राइफल्स में सेवारत युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का गोलियों से छलनी शव मिला.
एक अधिकारी ने बताया कि फैयाज छुट्टियों पर थे और कुलगाम में एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम को फैयाज को अगवा कर लिया था.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "एक कायरतापूर्ण काम के तहत कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने मंगलवार को एक निहत्थे, युवा सैन्य अधिकारी उमर फैयाज को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी."
जेटली ने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में फैयाज के परिवार के साथ है. उन्होंने साथ ही कहा कि फैयाज घाटी के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे. जेटली ने एक ट्वीट में कहा, "शोपियां में आतंकवादियों द्वारा लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण और उनकी हत्या एक कायरतापूर्ण काम है. जम्मू एवं कश्मीर का यह युवा अधिकारी एक रोल मॉडल है."
J&K : शोपियां में सेना अधिकारी का शव मिला, आतंकियों ने अपहरण के बाद हत्या की
जेटली ने कहा, "हम इस दुख की घड़ी में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के परिवार के साथ हैं. लेफ्टिनेंट उमर फैयाज घाटी के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे."
राजपूताना राइफल्स के कर्नल और दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट अभय कृष्णा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. कृष्णा ने अपने शोक संदेश में कहा, "मैं परिवार को आश्वासन देता हूं कि इस घृणित अपराध और कायरतापूर्ण कृत्य के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."