नई दिल्लीः दिल्ली में बारिश का दौर आज भी जारी रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, सोनीपत (हरियाणा) में अलग-अलग जगहों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है.
दिल्ली में सोमवार को भी भारी बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार और मंगलवार को अच्छी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया था. दिल्ली में आज हवा की गति करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. दिल्ली में अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
बारिश से लोगों को कई दिक्कतों का भी करना पड़ा सामना
वहीं, सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाके बारिश का दौर सुबह शुरू हो हुआ. दिल्ली- एनसीआर में जोरदार बारिश के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर गया और वाहनों रफ्तार पर ब्रेक लग गया. लोगों को घरों से बाहर जाने पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ और वाहन चालकों को परेशानी हुई. एम्स के पास अरबिंदो मार्ग, मंडी हाउस और आईटीओ आदि के आसपास सड़क पर जलजमाव होने से गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आम तौर पर 27 जून तक आता है लेकिन इस बार यह 16 दिन की देरी से आया है.
यह भी पढ़ें-